रुपये की कीमत में गिरावट का असर, सोना पहुंचा 45600 के पार

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपये उछलकर पहली बार 45 हजार रुपये के पार 45680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

Updated : 6 March 2020, 5:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपये उछलकर पहली बार 45 हजार रुपये के पार 45680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चाँदी हाजिर 700 रुपये चमककर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया। (वार्ता) 

Published : 
  • 6 March 2020, 5:40 PM IST