फतेहपुर में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मारपीट कर की तोड़फोड़

फतेहपुर: जिले के एक महिला को पति ने तीन तलाक बोलकर घर में तोड़फोड़ व मारपीट की। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2024, 1:59 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के एक महिला को पति ने तीन तलाक बोलकर घर में तोड़फोड़ व मारपीट की। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना क्षेत्र मलवां के ग्राम चखेड़ी की रहने वाली गुलफ्सा खातून पुत्री मोहम्मद एजाज को उसके ही घर आकर पति ने तीन तलाक बोलकर तोड़फोड़ कर मारपीट की। गुलफ्सा ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि नवम्बर 2018 को मुहम्मद अयूब पुत्र जग्गन के साथ गुलफ्सा का निकाह हुआ था। ज्यादा दहेज की आकांक्षा पूरी न होने पर अयूब अपनी पत्नी को मारपीट कर शारीरिक और मानसिक पीड़ा देने लगा था। इस कारण वादिनी ने हिंसा और दहेज अधिनियम के तहत पति व इसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जो आज भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद से उक्त महिला अपने मायके में रह रही है। पिछले सप्ताह पीड़िता का पति अयूब अपने साथ महबूब, सुलेमान, बबलू और शीबू के साथ ससुराल आया और पत्नी गुलफ्सा को मारा पीटा। साथ ही घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की और जाते हुए तलाक तलाक तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। ज्ञात हो कि तीन तलाक को लेकर योगी सरकार बहुत गम्भीर है। फिलहाल पुलिस उपरोक्त अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

Published :