तेज रफ़्तार का कहर, बाइक की ठोकर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, चिकित्सकों ने किया रेफर, बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया

महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया में तेज रफ़्तार बाइक ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। आनन-फानन में लोग बुजुर्ग को सीएचसी लेकर पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया निवासी रामवृक्ष भारती (65 वर्ष) अपने घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ़्तार बाइक की ठोकर लगने से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए।

आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल बुजुर्ग रामवृक्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भिजवाया।

प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया है।

इस संबंध में बहुआर चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि घायल रामवृक्ष अपने घर जा रहे थे।

अपाची बाइक चालक की ठोकर से वह घायल हो गए हैं। बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

परिजनों की तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

Published :