फरेंदा में फिर दिखा आग का तांडव, खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख, भारी अफरातफरी

फरेंदा क्षेत्र के बारातगाड़ा में आग लगने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 1 April 2025, 8:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के बारातगाड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं की खेत में आग लग गयी। जिसमें सात किसानों का करीब पांच एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारातगाड़ा गांव में दोपहर में गांव के लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग में जगदीश, शैलेश,दुर्गेश, पालगर्दी, राम पलट, राधेश्याम, राम सेवक के गेंहू के खेत में आग लग गई।

मौके पर पहुंचे कानूनगो और लेखपाल

खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया और पंपिंग सेट चालू कर व खेतों के बगल में नदी से पानी निकाल कर आग को बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने पुलिस, फायर ब्रिगेड, कानूनगो व लेखपाल को सूचना दिया।

सभी लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने अथक प्रयास से आग को बुझाया गया। आग बुझाए जाने तक खेत में खड़ी गेहूं की पांच एकड़ की फसल जल कर राख हो गई।

Published : 
  • 1 April 2025, 8:00 PM IST