मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने लोगों को प्रेरित करने, भारत को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनाने और स्वच्छता अभियान को एक सार्वजनिक अभियान बनाने में मदद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 April 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने लोगों को प्रेरित करने, भारत को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनाने और स्वच्छता अभियान को एक सार्वजनिक अभियान बनाने में मदद की।

प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले भोपाल में स्थित राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' के दौरान जो कुछ भी कहते हैं, वह लोगों की 'दिल की बात' बन गई है, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता अभियान को सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि अब लोगों ने स्वच्छता को अपनी आदत के रूप में अपनाया है और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' ने भारत और यहां के लोगों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये 'जनता कर्फ्यू' और कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान को मोदी के कारण ही सफलता मिली।

Published : 
  • 30 April 2023, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement