राजस्थान में भारी बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिये राज्यपाल ने दिये ये खास निर्देश

राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि चक्रवात बिपारजॉय और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को त्वरित व प्रभावी सहायता मुहैया करवाई जाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2023, 4:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि चक्रवात बिपारजॉय और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को त्वरित व प्रभावी सहायता मुहैया करवाई जाए।

राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को जोधपुर, सिरोही, जालोर और पाली के जिला कलेक्‍टर व जोधपुर के संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा से फ़ोन पर बात की और चक्रवात तथा भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने इन क्षेत्रों में भारी वर्षा और तेज हवाओं से हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए राहत और बचाव के पुख्ता इंतज़ाम किए जाने की आवश्यकता जताई। राज्यपाल ने माउंट आबू के उपखण्ड अधिकारी से भी हालत के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली और वहां हर सम्भव राहत के प्रभावी प्रयास करने के लिए निर्देश दिए।

राज्यपाल ने भारी वर्षा से कई स्थानों पर जलभराव की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने वहां से जल निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही किए जाने, बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने, लोगों को हरसंभव राहत प्रदान करने के लिए कारगर उपाय किये जाने के लिए भी निर्देश दिए।

उन्होंने जिला कलेक्टरों से चक्रवाती तूफान और भारी वर्षा के दौरान बेघर हुए लोगों का विवरण प्राप्त करने, पशुधन हानि आदि के बारे में पूर्ण सर्वे कर तत्संबंधित कार्रवाई समयबद्ध करने के लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अंतर्गत राज्य के अन्य स्थानों में आगामी दिनों में रहने वाली स्थितियों के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी ली और पूर्व तैयारियों के लिए प्रभावी इंतजाम करने पर जोर दिया।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में चक्रवात के कारण जोधपुर, सिरोही, जालौर और पाली जिले में भारी से अति भारी बारिश होने के कारण अनेक निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।

Published : 
  • 21 June 2023, 4:46 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement