राजस्‍थान में इस खास योजना के लिये सरकार ने मंजूर किये 12 करोड़ रुपए

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान सरकार 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 टन क्षमता के गोदाम बनाएगी। इसके लिए 12 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर: राजस्‍थान सरकार 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 टन क्षमता के गोदाम बनाएगी। इसके लिए 12 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्‍य में भण्डारण क्षमता मजबूत करने के उद्देश्‍य से 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 12 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

इसके अनुसार इस स्वीकृति से गोदाम निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यह राशि कृषक कल्याण कोष से वहन होगी।

मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।










संबंधित समाचार