अमेठी: युवक व उसके भाइयों पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

यूपी के अमेठी में युवती ने एक युवक व उसके भाइयों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 10:32 AM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद के जामों थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक व उसके भाइयों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। वहीं अफसरों ने मामले की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जामों थाने के एक गांव की रहने वाली युवती मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी को शिकायती पत्र देकर युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक शादी करने से मुकर गया। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसे घर में बंधक बना लिया। इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर युवक के तीन भाई व एक अन्य युवक दुष्कर्म करने लगे। 3 अगस्त को वह उनके चुंगल से आजाद हो पाई। अपराधी केस दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती के शिकायत पर एसपी ने जांच व कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। 

एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में युवती व युवक के बीच विवाह होने की जानकारी मिली है। दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ है। युवती की ओर से लगाये गये अन्य आरोप अब तक हुई जांच में निराधार मिले हैं। इस मामले में जांच हो रही है। जांच के बाद जो तथ्य सही होंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 7 August 2024, 10:32 AM IST