भारतीय सेना: सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला चिकित्सा अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर

कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पर तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 December 2023, 12:58 PM IST
google-preferred

लेह: कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पर तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं। ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने जानकारी दी।

उन्हें यह उपलब्धि प्रतिष्ठित सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद मिली है, जिसमें अत्यधिक ऊंचाई पर रहने के अनुकूल बनना, खुद को बचाने की तकनीक और विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।

भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन बैटल स्कूल में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं।'

उत्तरी हिमालय में स्थित सियाचिन अपने सामरिक महत्व, प्रतिकूल जलवायु और दुर्गम इलाके के कारण चुनौतियों से भरा क्षेत्र है।

Published : 
  • 6 December 2023, 12:58 PM IST

Advertisement
Advertisement