गाजियाबाद के लोगों का खौफ खत्म, शिवालिक के जंगलों में छोड़ा गया तेंदुआ
गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र में पकड़े गये एक तेंदुए को सोमवार को सहारनपुर स्थित शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र में पकड़े गये एक तेंदुए को सोमवार को सहारनपुर स्थित शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने यहां बताया कि भोजपुर क्षेत्र में रविवार को एक राजमार्ग पर पकड़े गये तेंदुए को सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूरी करके आज शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: आदिवासी बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
उन्होंने बताया कि 19 मई की रात को भोजपुर क्षेत्र के चुडि़याला गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक तेंदुए की मौजूदगी की सूचना दी थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसका पता लगाने की कोशिश की, मगर कामयाबी नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि रविवार को ग्रामीणों ने राजमार्ग पर पुलिया बनाने के लिये लाये गये बड़े पाइप में तेंदुएं की मौजूदगी की खबर दी थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाया और तेंदुए को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
कान्हा टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, जांच में पता चली ये वजह
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तेंदुए को आज शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया गया।