लोकसभा में कूदने वाले व्यक्ति के पिता ने कहा-‘‘अगर मेरे बेटे ने गलत किया है तो उसे फांसी दे दो’’

डीएन ब्यूरो

संसद में सुरक्षा चूक के एक बड़े मामले में लोकसभा कक्ष में कूदने वाले दो व्यक्तियों में से एक के पिता ने कहा कि ‘‘अगर मेरे बेटे ने गलत किया है तो उसे फांसी दे दो। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मनोरंजन डी. के पिता देवराज गौड़ा
मनोरंजन डी. के पिता देवराज गौड़ा


मैसूरु: संसद में सुरक्षा चूक के एक बड़े मामले में लोकसभा कक्ष में कूदने वाले दो व्यक्तियों में से एक के पिता ने कहा कि ‘‘अगर मेरे बेटे ने गलत किया है तो उसे फांसी दे दो।’’

संसद में कूदकर अफरातफरी मचाने वाले मनोरंजन डी. के पिता देवराज गौड़ा ने दावा किया कि उनका बेटा ईमानदार और सच्चा है तथा हमेशा समाज के लिए अच्छा करना चाहता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मेरा बेटा अच्छा करता है तो ठीक है लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दे दो। (अगर उसने गलत किया है) वह मेरा बेटा नहीं है। वह संसद हमारी है। आप जैसे लोगों ने ही इसे बनाया है। इसे बनाने में महात्मा गांधी, नेहरू जैसे नेताओं ने कड़ी मेहनत की थी। जो कोई भी यह (हमला) करता है वह निंदनीय है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा बेटा एक अच्छा लड़का है। वह ईमानदार और सच्चा है। उसकी एकमात्र इच्छा समाज के लिए अच्छा करना और समाज के लिए बलिदान देना है। वह स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ता था। मुझे लगता है कि इन किताबों को पढ़ने के बाद उसके मन में ऐसे विचार विकसित हुए।’’

गौड़ा ने कहा, ‘‘यह समझना मुश्किल है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था। मेरे बेटे ने 2016 में बीई (बैचलर इन इंजीनियरिंग) पूरा किया और खेती का काम देख रहा था। उसने दिल्ली और बेंगलुरु में कुछ कंपनियों में भी काम किया है।’’

मैसूरु का रहने वाला मनोरंजन और एक अन्य व्यक्ति सागर शर्मा लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए, जिससे संसद में अफरातफरी मच गई। सांसदों द्वारा पकड़े जाने से पहले दोनों ने नारे भी लगाए।










संबंधित समाचार