बहुचर्चित पीएफ घोटाला हुआ सीबीआई के हवाले

चार महीने के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में 4122 करोड़ रूपये के बहुचर्चित भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2020, 6:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: चार महीने के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में 4122 करोड़ रूपये के बहुचर्चित भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हवाले कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: क्षेत्र में खुलेआम हो रहा अवैध शराब का धंधा, आठ गिरफ्तार

राज्य सरकार ने सीबीआई को पत्र लिखकर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) से मामले की जांच लेने को कहा था। इससे पहले ईओडब्लू ने दो नवम्बर 2019 को पीएफ घोटाले की जांच का जिम्मा लिया था। (वार्ता)

Published :