नौसेना के डोर्नियर विमान से रेसक्यू की गई बच्ची की हालत अभी भी नाजुक, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

गंभीर रूप से बीमार होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराई गई दो साल की बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अस्पताल में भर्ती दो साल की बच्ची की हालत अभी भी नाजुक
अस्पताल में भर्ती दो साल की बच्ची की हालत अभी भी नाजुक


कोच्चि: गंभीर रूप से बीमार होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराई गई दो साल की बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लक्षद्वीप के अगाती द्वीप की रहने वाली इस बच्ची को दो दिन पहले सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद नौसेना के डोर्नियर विमान से कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्ची अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उसे निमोनिया है।

उन्होंने बताया, 'उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। फिलहाल वह अचेत है।'

अधिकारी ने बताया कि बच्ची को बुखार के कारण दौरे पड़ रहे थे और वह ‘एस्पिरेशन’ निमोनिया से पीड़ित है, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ उसकी मां, रिश्तेदार और एक डॉक्टर भी मौजूद हैं।

कोच्चि में स्थित दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के मुख्यालय में बुधवार शाम एक तत्काल फैक्स मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के अनुरोध पर लक्षद्वीप में एक नौसेना अधिकारी से चिकित्सा निकासी के लिये सहायता मांगी गई थी, जिसके बाद नौसेना ने तत्काल मिशन शुरू कर हवाई मार्ग से बच्ची को कोच्चि पहुंचाया और वहां के एक अस्पताल में भर्ती करवाया।










संबंधित समाचार