पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत गंभीर, आर्मी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत अब भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उनका इलाज जारी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ही हालत गंभीर बनी हुई है। वेंटिलेटर सपोर्ट पर उनका इलाज जारी है। वह जीवन रक्षक उपकरण पर उपचार ले रहे हैं और उनकी तबीयत में फिलहाल सुधार की कोई खबर नहीं है। प्रणब की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमण के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों से भी जूझ रहे प्रणव मुखर्जी को इलाज के लिये दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के महत्वपूर्ण व क्लिनिकल मानक स्थिर हैं। उनकी तबियत स्थिर बनी हुई है और इसमें सुधार के संकेत नहीं मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज दोपहर दी जायेगी अंतिम विदायी, 12 बजे तक अंतिम दर्शन
The condition of Pranab Mukherjee continues to be critical. His vital and clinical parameters are stable. He is on ventilatory support and is being closely monitored: Army Hospital (R&R), Delhi pic.twitter.com/9qVjAI8lsA
— ANI (@ANI) August 17, 2020
दरअसल मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने के बाद 10 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति की सर्जरी की गयी थी, जिसके बाद से वह जीवन रक्षक उपकरण पर उपचार ले रहे हैं और उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Kalyan Singh: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की स्थिति चिंताजनक, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
प्रणब के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने दो दिन पहले बताया था कि उनके पिता के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और वह स्थिर हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच में होंगे।