संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की हालत बेहद नाजुक

प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई है और वर्तमान में उनकी हालत ‘‘बेहद नाजुक’’ है । अस्पताल के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 4:26 PM IST
google-preferred

कोलकाता: प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई है और वर्तमान में उनकी हालत ‘‘बेहद नाजुक’’ है । अस्पताल के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय संगीतकार गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ‘‘खान की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी हैं। हमारे डॉक्टर उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’’

पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी।

रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं।

 

No related posts found.