Reliance Jio की कमान अब Akash Ambani के हाथों में, पिता Mukesh Ambani ने बेटे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की कमान बेटे आकाश अंबानी को सौंप दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2022, 6:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक रिलायंस समूह के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास साबित हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो की कमान बेटे आकाश अंबानी को सौंप दी है। आकाश अंबानी को रिलायंस जियो के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।

मुकेश अंबानी ने कल रिलायंस जियो के बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। अब उनकी जगह आकाश अंबानी रिलायंस जियो का कामकाज देखेंगे। हालांकि मुकेश अंबानी अभी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है।

Published : 
  • 28 June 2022, 6:03 PM IST