The Coca-Cola Company: कोका-कोला तीन क्षेत्रों में ‘बॉटलिंग’ परिचालन स्थानीय भागीदारों को करेगी हस्तांतरित

डीएन ब्यूरो

पेय पदार्थ बनाने वाली कोका-कोला कंपनी के ‘बॉटलिंग’ परिचालन को तीन क्षेत्रों में स्थानीय भागीदारों को हस्तांतरित करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोका-कोला
कोका-कोला


नयी दिल्ली:  पेय पदार्थ बनाने वाली कोका-कोला कंपनी के ‘बॉटलिंग’ परिचालन को तीन क्षेत्रों में स्थानीय भागीदारों को हस्तांतरित करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा यह जानकारी दी।

‘बॉटलिंग’ परिचालन से तात्पर्य पेय पदार्थ को बोतलों में भरने से है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  ,कोका-कोला की ‘बॉटलिंग’ शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) राजस्थान, बिहार और पूर्वोत्तर तथा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ‘बॉटलिंग’ परिचालन को इन तीन क्षेत्रों में अपने मौजूदा भागीदारों को स्थानांतरित कर रही है। इन क्षेत्रों में ‘बॉटलिंग’ परिचालन का स्वामित्व अब क्रमशः कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज, एसएलएमजी बेवरेजेज और मून बेवरेजेज के पास होगा।

यह भी पढ़ें | उन्नावः लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर टूटे ट्रैक से गुजरी कई ट्रेनें, मचा हड़कंप

यह कदम कुछ क्षेत्रीय परिचालनों को स्थानीय साझेदारों को फ्रेंचाइजी देने की एचसीसीबी की रणनीति का हिस्सा है।

बयान के अनुसार, अब राजस्थान बाजार का स्वामित्व एवं संचालन कंधारी ग्लोबल बेवरेजेज के पास होगा जो वर्तमान में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों में काम कर रही है।

बिहार बाजार का स्वामित्व एवं संचालन एसएलएमजी बेवरेजेज करेगी, जो राज्य में कंपनी की भागीदार है। यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी काम कर रही है। पूर्वोत्तर बाजार तथा पश्चिम बंगाल के चुनिंदा क्षेत्रों का स्वामित्व एवं संचालन मून बेवरेजेज के पास होगा जो वर्तमान में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें | जेट एयरवेज ने परिचालन संबंधी नियुक्तियां शुरू कीं, पूर्व कर्मियों को बुलाया वापस

एचसीसीबी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह व्यापार हस्तांतरण ‘‘ सुनिश्चित करता है कि व्यापार के सभी हिस्सों में सही स्तर का निवेश किया जाए..’’

एचसीसीबी की स्थापना 1997 में की गई। भारत में यह 16 कारखाने संचालित करती है। यह कोका-कोला, थम्स अप, स्प्राइट, मिनट मेड, माज़ा, स्मार्टवाटर, किनले, लिम्का और फैंटा सहित सात श्रेणियों में 60 उत्पादों का निर्माण व बिक्री करती है।

 










संबंधित समाचार