शहर कोतवाल को बदतमीजी करना पड़ा भारी, लोगों ने काटा जमकर बवाल

यूपी के रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शहर कोतवाल राजेश सिंह को लेकर बवाल मच गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

रायबरेली: शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें विवादित तरीके से जमीन विवाद में दखलंदाजी करते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पिंटू दिनेश यादव नाम के यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सत्ता के नशे में चूर रायबरेली के कोतवाल का शानदार कारनामा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोतवाल ने रिटायर्ड फौजी विपिन यादव की जमीन भूमाफियाओं को सौंपने की कोशिश में उनकी हत्या करने की कोशिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबकि, जब इस मामले में शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल वह कोर्ट के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में एक मकान को खाली कराने के लिए सिविल लाइंस थाने शहर कोतवाल पहुंचे थे।

इस दौरान थाना भदोखर निवासी विपिन यादव ने मौके पर हंगामा किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के काम में बाधा डालने पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर रही है।

Published : 
  • 20 March 2025, 2:50 PM IST