यूपी निकाय चुनाव: महराजगंज पहुंचे सीएम योगी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, जनता से मांगे वोट, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन संवाददाता

महराजगंज नगर निकाय चुनाव में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई। सीएम ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुअ भाजपाके चेयरमैन प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये संबोधन में क्या बोले मुख्यमंत्री



महराजगंज: नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनपद वासियों भाजपा प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे। इस मौके पर सीएम योगी चुनावी सभा में विपक्षी दलों पर भी खूबर बरसे और पिछली सरकारों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को यूपी में पहले तमंचे मिलते थे लेकिन अब टैबलेट दिये जा रहे हैं।

महराजगंज निकाय चुनाव के सभी प्रत्याशियों के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज नगर के मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया।  जनसभा में उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के शासन काल में युवाओं को तमंचे दिए जाते थे, हम उन्हें टैबलेट उपलब्ध करा रहे हैं। 

सीएम ने कहा कि पहले जाति-धर्म के नाम और इनका वास्ता देकर विकास किया जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार में अब बिना भेदभाव के सभी को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विपक्षी दलों ने तुष्टीकरण किया, हम सशक्तीकरण कर रहे हैं।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली से आने वाला रुपया जमीन पर दिखे , इसके लिए डबल इंजन के साथ नगर निकाय का ट्रिपल इंजन भी आवश्यक है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के प्रति पूरे समर्थन की उम्मीद जताई और निकाय चुनाव में जमकर वोट करने की भी अपील की। इस दौरान जनपद के सभी विधायक और नेतागण मौजूद रहे।










संबंधित समाचार