मुख्यमंत्री ने बिदाई कई विपक्षी नेताओं की बैठक, जानिये किस बात पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें सामाजिक न्याय के मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन


नयी दिल्ली: द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें सामाजिक न्याय के मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्षी नेताओं ने कहा कि बैठक में करीब 20 विपक्षी दलों के नेता चेन्नई में प्रत्यक्ष रूप से या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। बैठक में ‘‘भारत में सामाजिक न्याय को आगे ले जाना’’ विषय पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के ए सुरेश, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, भारत राष्ट्र समिति नेता के. केशव राव, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओब्रायन ने सहमति दे दी है।

बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस पहली बार इस तरह की बैठक में शामिल होंगे।

हालांकि, विपक्षी नेताओं ने कहा कि ये नेता बैठक में भाग ले रहे हैं क्योंकि यह केवल विपक्षी दलों की राजनीतिक बैठक नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गयी है।

हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी बैठक में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है लेकिन उनके प्रतिनिधियों के नाम नहीं बताये हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की ओर से बैठक में भाग लेने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।










संबंधित समाचार