केंद्र सरकार एनआईएएम में 60 सीट बढ़ाएगी, छात्रावास में रहने की अनिवार्यता खत्म की जाएगी

डीएन ब्यूरो

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को ऐलान किया कि केंद्र सरकार जयपुर स्थित चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (सीसीएस-एनआईएएम) के ‘पीजी डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम की सीट संख्या में 60 की बढ़ोतरी करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को ऐलान किया कि केंद्र सरकार जयपुर स्थित चौधरी चरण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (सीसीएस-एनआईएएम) के ‘पीजी डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम की सीट संख्या में 60 की बढ़ोतरी करेगी।

मंत्री ने यह भी माना कि युवाओं को कृषि क्षेत्र की ओर आकर्षित किया जाना चाहिए। तोमर ने कहा कि सरकार छात्रावास में रहने की अनिवार्यता के प्रावधान को निरस्त करेगी। वह जयपुर में सीसीएस-एनआईएएम के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, फिलहाल ‘पीजी डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट’ के पाठ्यक्रम में 60 छात्रों को दाखिला दिया जाता है।

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, ‘‘देश में कृषि क्षेत्र को और अधिक लाभ पहुंचाने और गांवों को और अधिक संपन्न बनाने के लिए कृषि से जुड़े छात्रों और युवाओं को भी योगदान देना चाहिए।’’ दीक्षांत समारोह के दौरान तोमर ने प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल प्रदान किये।










संबंधित समाचार