दबंगों ने हड़पी गरीब की जमीन, अफसरों के चक्कर लगा रहा पीड़ित, जानिये महराजगंज का ये मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहा निवासी एक शख्स की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसपी कार्यालय
एसपी कार्यालय


पनियरा (महराजगंज): पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहा निवासी रामदास की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी न्याय पाने के लिये करीब एक माह से डीएम, एसडीएम, एसपी, कानूनगो, लेखपाल से लेकर थानाध्यक्ष के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। बावजूद इसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

यह रहा पूरा मामला
फरियादी रामदास ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उसे एक जून 2003 को आराजी संख्या 51 (ख) रकबा 130 हेक्टेयर कृषि आवंटन पट्टा मिला था। 29 दिसंबर 2014 को न्यायालय जिलाधिकारी द्वारा पट्टा खारिज कर दिया गया। उच्च न्यायालय में रिट दाखिल करने पर 21 अक्टूबर 2021 को पट्टा बहाली का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: थाना समाधान दिवस पर बैरंग लौटे कई फरियादी, जानिये वजह

फरीदादी का आरोप है कि गांव के रविन्द्र यादव पुत्र श्रीराम व आजाद पुत्र रविन्द्र, अजय यादव पुत्र रविन्द्र ने दबंगई के बल पर जबरन उसके पट्टा की जमीन पर अवैध निर्माण कराना प्रारंभ कर दिया। मना करने पर मारने-पीटने तक की धमकी मिल रही है। इस उन्होंने मैंने डीएम, एसडीएम से शिकायत की तब जाकर पिछले पंद्रह दिनों तक कार्य बंद रहा जबकि इसे पुनः शुरू करा दिया गया है। 

क्या कहते हैं कानूनगो
रामदास के मामले में कानूनगो रामरतन ने कहा कि विपक्षियों रविंद्र आदि को निर्माण कार्य बंद कराने के आदेश दिए गए हैं। न मानने की दशा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

लेखपाल का बयान
इस संबंध में लेखपाल अनुज शर्मा ने कहा कि बार-बार मना करने पर भी विपक्षी रविन्द्र व अन्य लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं। अब इन पर 66 (1) की बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों को कार्य नहीं कराने को कहा गया है। अगर नहीं मानते हैं तो दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार