जम्मू के अरनिया सेक्टर में चार साल पहले बना पुल अब भी है लोगों की पहुंच से दूर

डीएन ब्यूरो

जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमावर्ती इलाके में रहने वाले 10 हजार लोगों की आबादी वाले क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए चार साल पहले 250 मीटर लंबे एक पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण लोग इस पुल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू के अरनिया सेक्टर में चार साल पहले बना पुल
जम्मू के अरनिया सेक्टर में चार साल पहले बना पुल


अरनिया: जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमावर्ती इलाके में रहने वाले 10 हजार लोगों की आबादी वाले क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए चार साल पहले 250 मीटर लंबे एक पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण लोग इस पुल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमावर्ती इलाके में स्थित इस गांव के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब साई-फागला में ठोस कंक्रीट के एक पुल का निर्माण कार्य चार साल पहले पूरा हो गया था, लेकिन पहुंच मार्ग के अभाव के कारण यह क्षेत्र अब भी लोगों के लिए दुर्गम बना हुआ है।

सीमावर्ती इलाके में रहने वाले सुरिंदर सिंह ने इसे लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ हम अंतरराष्ट्रीय सीमा की शून्य-रेखा (जीरो लाइन) पर रहते हैं। हमने पुल की मांग की थी। पुल तो बन गया लेकिन संपर्क रोड अब तक नहीं बनी है। इस पुल के निर्माण का क्या लाभ है? ’’

उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को संपर्क सड़क के अभाव में नदी पार करनी पड़ी थी।

सुरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘ हमने सरकार से इस पुल तक सड़क संपर्क सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ताकि यह सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए उपयोगी हो सके। ’’

गांव के लोगों ने कहा कि सरकार को चार सीमावर्ती गांवों को जोड़ने के लिए पुल के बाईं ओर से 500 मीटर की दूरी और दाईं ओर एक समान संपर्क सड़क का निर्माण करना चाहिए।










संबंधित समाचार