नोएडा में कंपनी के शेयर मैनेजर का शव कमरे में मिला

बीटा- दो थाना क्षेत्र के सेक्टर पाई -1 स्थित गुलमोहर सोसायटी में रहने वाले एक शेयर मैनेजर का शव बुधवार शाम उनके कमरे में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2023, 10:40 AM IST
google-preferred

नोएडा: बीटा- दो थाना क्षेत्र के सेक्टर पाई -1 स्थित गुलमोहर सोसायटी में रहने वाले एक शेयर मैनेजर का शव बुधवार शाम उनके कमरे में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बंद कमरे के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि अधिक शराब पीने की वजह से मैनेजर की मौत हुई है। मौके से शराब की बोतलें मिली हैं।

बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि गुलमोहर सोसायटी में गौरव श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते थे। वह इंडिया बुल्स कंपनी में शेयर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार शाम को सूचना दी कि श्रीवास्तव के कमरे से बदबू आ रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अंदर दाखिल होने पर उन्होंने गौरव का शव देखा। कमरा अंदर से बंद था।

उन्होंने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी नहीं थी। वह अपनी सात साल की बेटी को लेकर दस दिन पहले स्वीडन चली गई थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गौरव लिवर की बीमारी से ग्रसित थे।

 

Published : 

No related posts found.