कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खबर, महराजगंज जिले के हर दुकानदार और स्टॉफ को कराना होगा COVID-19 को टेस्ट

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय महराजगंज जिले की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना जांच को लेकर जिला प्रशासन ने जिले भर के दुकानदारों और दुकान पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। पूरी खबर

आदेश
आदेश


महराजगंज: जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक जिले भर के सभी दुकानदारों और दुकान पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोरोना की जांच करानी है और इसके बाद जांच रिपोर्ट को अपने दुकान पर चस्पा करना है।

इस आदेश का पालन कराने का निर्देश नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को दिया गया है। दुकानदारों को ये जांच संबंधित चिकित्सा इकाई/जिला मुख्यालय पर कराकर रिपोर्ट लेनी है। कोरोना जांच दुकानदारों ने करायी या नहीं इसकी जांच उप जिलाधिकारी करेंगे।

खड़े हुए कई सवाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीएम की ओर से जारी आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि ये जांच कब तक कराकर दुकानदारों को चस्पा करना है, क्या इसकी कोई अंतिम तिथि है या नहीं, अगर एक साथ बड़ी संख्या में दुकानदार और कर्मचारी जांच कराने पहुंचे तो क्या इससे अफरा-तफरी नहीं फैलेगी, इसकी रोकथाम के लिए क्या प्रबंध जिला प्रशासन ने किये हैं, कब से एसडीएम कोविड-19 के सेम्पुलिंग की जांच करेंगे

ये सब ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में जिला प्रशासन की तरफ से स्पष्टता आनी बाकी है।

डीएम से नहीं हो सका संपर्क
इन सवालों के जवाब जानने के लिए जब डाइनामाइट न्यूज़ ने डीएम से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका, उनका सीयूजी नंबर उनके कर्मचारी ने उठाया। सीएमओ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शुक्रवार से जांच शुरु हो जायेगी और यह 8 से 10 दिन तक चलेगी।

 










संबंधित समाचार