Arrah News: ज्वेलरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

बिहार के आरा में मौजूद तनिष्क शो रुम में भीषण आग लग गई। जिसमे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

आरा : बिहार के आरा टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस घटना में 12 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं, जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

आग कैसे लगी?

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग लगने का कारण शोरूम के बेसमेंट में चल रहा वेल्डिंग का काम था, जिसके दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। यह घटना इसलिए खास तौर पर चिंताजनक है क्योंकि पिछले 20 दिनों में शोरूम में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 10 मार्च को यहां 10 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए गए थे।

घटना के वक्त शोरूम में दर्जनों लोग मौजूद थे

हादसे के वक्त शोरूम की ऊपरी मंजिल पर 20 से ज्यादा ग्राहक और 30 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। सभी को बगल के मकान के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई, जिसने पूरे बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं शोरूम में फैल गया।

शोरूम के सेल्समैन राहुल ने बताया कि हादसे के वक्त कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, तभी अचानक धुआं भरने लगा और हालात बिगड़ गए। किसी तरह वे शोरूम से बाहर निकलने में कामयाब हुए।

स्थानीय ट्रैफिक अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि आग लगते ही स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर देवराज राय ने पुष्टि की कि आग ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुंच सकी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Published :