

यूपी के सुलतानपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य और भतीजे पर दबंगों ने हमला कर दिया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
सुलतानपुर: जिले में बीती देर शाम पुरानी रंजिश में दबंगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसके फौजी भतीजे पर हमला बोल दिया। हमले में क्षेत्र पंचायत सदस्य (Area Panchayat Member) की हालत गंभीर है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य को जमकर पिटा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोतिगरपुर (Motigarpur) थाना क्षेत्र के ढेमा मुड़हा गांव के रहने वाले अवधेश सिंह (Awdhesh Singh) क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। वह अपने फौजी भतीजे अभिषेक सिंह के साथ सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी में आए हुए थे। शाम को जब ये वापस घर लौट रहे थे तो मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के देवकला बाबा स्थल पर दबंगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद किसी तरह फौजी अभिषेक (Abhishek) उनके चंगुल ने बच निकला, जबकि दबंगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह को जमकर पीट दिया।
शिकायत पर नहीं कार्रवाई
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद गंभीर अवस्था में घायल अवधेश को जिला अस्पताल (Sultanpur District Hospital) लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। भतीजे अभिषेक की माने तो आये दिन ये सभी वाद विवाद करते रहते हैं। कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मामले की पड़ताल करने के साथ-साथ हमलवारों की तलाश करने का दावा कर रही है।