

महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित ब्यूरो कार्यालय पर शनिवार को जिले भर के डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता जुटे। मासिक बैठक में विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। पढ़िये पूरी खबर
महराजगंज: गरीबों और पीड़ितों की सेवा ही डाइनामाइट न्यूज़ का मकसद। यह कहना है देश के वरिष्ठ पत्रकार, डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश का।
मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने यह बात शनिवार को महराजगंज ब्यूरो कार्यालय में जिले भर के तहसील और ब्लॉक स्तरीय संवाददाताओं की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक में चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता, होली व रमजान के त्योहार सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष काफी चुनौतियां हैं। इसके बावजूद हमारी टीम की कड़ी मेहनत और मजबूत कंटेट के साथ प्रकाशित खबरों के कारण डाइनामाइट न्यूज की गिनती देश के सबसे प्रमुख पोर्टल में होती है।
संवाददाताओं को संपादकीय नीति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा सर्वप्रथम दायित्व जनता को उनके हक अधिकारों के प्रति सजग करना है। इस दृष्टि से हमें चाहिए कि व्यवस्था को फोकस करें न कि व्यवस्थापक को। खबरों से कौन-कौन बिंदु प्रभावित होंगे, इसका भी विशेष ख्याल रखा जाए। कलम किसी तलवार से कम नहीं होती है, इसका सोच समझकर इस्तेमाल करने वाला ही सच्चा पत्रकार माना जाता है।
यह रहे मौजूद
मासिक समीक्षा बैठक में ब्यूरो प्रभारी शिवेंद्र चतुर्वेदी, संपादकीय प्रभारी विश्वनाथ सिंह, नौतनवा तहसील प्रभारी अफरोज खान, फरेंदा तहसील प्रभारी राहुल पाण्डेय, निचलौल प्रभारी शुभम खरवार, समीर सिद्विकी, अमरेंद्र बहादुर उर्फ पंकज, बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी मनोज त्रिपाठी, लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रभारी अभिषेक रौनियार, धीरज प्रजापति, नौशाद, इंदेश कुमार पटेल, श्याम सुंदर पासवान, रविनंदन गुप्ता, रितेश कुमार, अनुराग जायसवाल, रंजीत मोदनवाल, दीपक शुक्ला सहित तमाम संवाददाता मौजूद रहे।
No related posts found.