महराजगंजः जिम्मेदारों का कारनामा, सामुदायिक शौचालय शुरू हुआ नही, टूटने लगे दीवारों के प्लास्टर
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बना सामुदायिक शौचालय शुरू हुआ नहीं कि उनके दीवारों का प्लास्टर गिरना शुरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
लक्ष्मीपुर (महराजगंज): ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार किस कदर लापरवाह हैं। इसका नमूना लक्ष्मीपुर ब्लाक के रूद्रपुर शिवनाथ में हकीकत बयां कर रही हैं। यहां बना सामुदायिक शौचालय अभी शुरू हुआ नहीं कि उसके दीवारों के प्लास्टर टूटना शुरू हो गए हैं। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाए गरम हो गई है।
सिर्फ कागजों में चल रहा शौचालय
ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ में कई महीनों से सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक उसे शुरू नहीं कराया गया है। शौचालय के अंदर गंदगी का अंबार है। उसके रंग बदरंग हो गए है। उसके दीवारों के प्लास्टर उखड़ना शुरू हो गया है। दीवारों पर दरारे पड़ गई है। देखने से ऐसा लगने लगा है कि वह महीनों से बंद पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: प्रधान प्रतिनिधि और समर्थकों की दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस दिखा रही सुस्ती
स्वच्छता का माखौल उड़ा रहे जिम्मेदार
यहां शौचालय बनना शुरू हुआ तो ग्रामीणों को खुशी हुई कि अब शौच के लिए परेशानी नहीं होगी। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही ने ग्रामीणों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। सामुदायिक शौचालय शुरू न होने से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने जिम्मेदारों से कई बार फरियाद की। लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।
हमेशा बंद रहता है पंचायत भवन
इस ग्राम पंचायत का पंचायत भवन भी हमेशा बंद रहता है। ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पंचायत भवन बंद रहने से यहां कोई भी जिम्मेदार नही मिलता। जिससे न तो योजनाओं की जानकारी हो पाती है और न ही उसका लाभ मिल रहा है। किसी योजना की जानकारी के लिए ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, जमीन से सिर्फ 7-8 फिट ऊपर लटक रहे बिजली के हाई वॉल्टेज तार
क्या कहते हैं एडीओ पंचायत
लक्ष्मीपुर के एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ब्लाक के 96 ग्राम सभाओं में से 91 गांवों में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गया है। उसे समूह को हैंडओवर भी कर दिया है। सिर्फ बड़हरा, शिवनाथ, चैनपुर, रघुनाथपुर, समरधीरा, खालिकगढ़ में सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है। इसे पूरा कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।