पुलिस कर्मी से ठगी करने के आरोपी ने थाने की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के एक कर्मी से ठगी करने के आरोपी ने रविवार को यहां एक थाने की तीसरी मंजिल से कथित रूप से कूद कर जान दे दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक कर्मी से ठगी करने के आरोपी ने रविवार को यहां एक थाने की तीसरी मंजिल से कथित रूप से कूद कर जान दे दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान आनंद वर्मा के तौर पर हुई थी और उसे शिकायतकर्ता हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने कमला मार्केट थाने बुलाया था।

अधिकारी के मुताबिक, सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी, दिल्ली पुलिस ने किये नौ गिरफ्तार, पढ़ें फर्जीवाड़े की पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय सेन ने कहा कि भूतल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे देखकर शोर मचाया और उससे नहीं कूदने का आग्रह किया लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और छलांग लगा दी।

डीसीपी ने बताया कि उसे पीसीआर वैन में लोक नायक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया और शाम चार बजकर 15 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में नर्सिंग परिचारक बनकर बीमार बुजुर्गों से ठगी के आरोप में 2 गिरफ्तार

सेन ने बताया, “वर्मा पर सिंह से नौकरी के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप था। कमला मार्केट थाने में तैनात सिंह उसे पूछताछ के लिए थाने लाया था।”

डीसीपी ने कहा, “सिंह के मुताबिक, वर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था क्योंकि उसने पैसा वापस करने का वादा किया था। लेकिन वर्मा तीसरी मंज़िल की ओर चला गया और वहां से उसने छलांग लगा दी।” वर्मा उत्तम नगर का रहने वाला था।

 










संबंधित समाचार