लखनऊ में आज निकलेगा 186 साल पुराना शाही जरीह का जुलूस, अवध के पहले बादशाह ने किया था आगाज

डीएन ब्यूरो

सोमवार को 186 साल पुरानी परंपरा के अनुसार मोहर्रम के मौके पर शाही जरीह का जुलूस निकाला जाएगा। इस जुलूस में मोम से बनी 20 फुट की शाही जरीह आकर्षण का केंद्र होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में आज निकलेगा 186 साल पुराना शाही जरीह का जुलूस
लखनऊ में आज निकलेगा 186 साल पुराना शाही जरीह का जुलूस


लखनऊः मोहर्रम की आमद की खबर देता 186 साल पुराना शाही जरीह का जुलूस सोमवार को निकाला जाएगा। इसकी रौनक मोम से बनी 20 फुट की शाही जरीह और 15 फुट की दो अबरक होंगी। यह जुलूस बड़ा इमामबाड़ा से शाम 6 बजे निकलेगा और देर रात छोटा इमामबाड़ा पहुंचकर संपन्न होगा। इससे पहले मौलाना मो. अली हैदर मजलिस को खिताब करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जुलूस में हाथी और ऊंट पर शाही निशान लिए लोग, चांदी के शाही चिह्न, इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह, हज़रत अब्बास की निशानी अलम, छह माह के शहीद अली असगर की याद दिलाता झूला, शहनाई, रौशन चौकी, ताज, सूरज, नौबत, नक्कारे, सबील, काली झंडियां, प्यादे समेत कई तबर्रुकात शामिल होंगे। अकीदतमंद इनकी जियारत कर दुआएं मांगेंगे।

अवध के पहले बादशाह मो. अली शाह बहादुर ने साल 1838 में शाही जुलूस का आगाज किया था। तब से हर साल इसी अंदाज से जुलूस निकाला जाता रहा है। इसका खर्च हुसैनाबाद ऐंड एलाइड ट्रस्ट के खजाने से होता है।










संबंधित समाचार