थानेदार और हैड कांस्टेबल रिश्वत लेना पड़ा महंगा, 1.50 लाख के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जालोर जिले में एक थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल को सोमवार देर रात परिवादी से 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

जयपुर:  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जालोर जिले में एक थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल को सोमवार देर रात परिवादी से 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्यूरो की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, रिश्वतखोरी के मामले में करड़ा थाने के थानाधिकारी, पुलिस निरीक्षक अमर सिंह व इसी थाने के हैड कांस्टेबल प्रतापाराम को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अनुसार परिवादी ने शिकायत की कि पुलिस थाना करड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले में मुलजिम नहीं बनाने व गिरफ्तार मुलजिम से हिरासत में मारपीट नहीं करने की एवज में थानाधिकारी अमर सिंह व हैड कांस्टेबल द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार देर रात आरोपी थानाधिकारी अमरसिंह व हैड कांस्टेबल प्रतापाराम को परिवादी से एक लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके अनुसार, आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है तथा उनसे पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 11 July 2023, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.