Mumbai: ठाणे में पुरानी बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 7 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

डीएन ब्यूरो

मुंबई के उपनगर ठाणे में एक पुरानी आवासीय बिल्डिंग का स्लैब गिरने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

राहत और बचाव कार्य जारी
राहत और बचाव कार्य जारी


मुंबई: उपनगर ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में एक आवासीय बिल्डिंग का स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। स्लैब की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, पुलिस और अन्य विभागों की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार रात करीब 9-10 बजे के बीच हुआ। यह आवासीय इमारत करीब 26 साल पुरानी बतायी जा रही है। इस इमारत की 5वीं मंजिल का स्लैब अचानक नीचे गिरा और चौथी, तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे जमीन पर आ गया। इस इमारत में 29 परिवार रहते थे। अब तक मलबे से 7 शवों को निकाला जा चुका है।

इस इमारत का नाम साईं सिद्धी है जो उल्हासनगर के नेहरू चौक पर स्थित है। इमारत के मलबे में कइयों के फंसे होने की आशंका भी है। फिलहाल इमारत को सील कर दिया गया है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।










संबंधित समाचार