दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 1 आंतकी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। मथुरा के पास भोपाल शताब्दी से पुलिस ने एक संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहें।

अक्षरधाम मंदिर (फाइल फोटो)
अक्षरधाम मंदिर (फाइल फोटो)


दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर अक्षरधाम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाले को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। मथुरा के पास भोपाल शताब्दी से पुलिस ने  एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आंतकी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, यूपी एटीएस और आईबी इन दोनों फरार आंतकिय़ों की तलाश में जोर शोर से जुटी है। गिरफ्तार आंतकी का नाम विलाल अहमद वानी जम्मू  कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।

गिरफ्तार आंतकी ने पूछताछ में बताया कि वह 26 जनवरी  के दिन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पर आंतकी हमले की साजिश रच रहा था, उसके साथ उसके दो दोस्त भी इसमे शामिल है जो फरार है। गिरफ्तार आंतकी वानी ने पुलिस को बताया कि वह और उसके दो दोस्त  दिल्ली के जामा मस्जिद के पास होटल अल राशिद में रुके थे। वानी के कहने पर उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस ने जामा मस्जिद के जम जम गेस्ट हाउस और होटल अल राशिद पर छापेमारी की, लेकिन उन दोनों को कोई पता नहीं चला। 

फिलहाल यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस और आईबी ने फरार संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है, उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन आंतकियों को भी गिरफ्तार कर लेगी। 










संबंधित समाचार