भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश का हाल बेहाल

डीएन संवाददाता

लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुलर्भ कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनो में बूंदाबांदी होने की संभवना है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी, तेज धूप और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 व 18 मई को बूंदाबांदी होने की संभावना है।

साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि दिन में तेज धूप निकलेगी और उमस भी बरकरार रहेगी। तो वहीं नमी का स्तर 70 फीसदी तक दर्ज किये जाने का अनुमान है। उमस की स्थिति होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक स्थिति हो रही है। जिसकी वजह से वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यदि उमस की ऐसी ही स्थिति बरकरार रही तो अगले एक दो दिनों के भीतर कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ज्यादा आम खाने वाले हो जाएं सावधान

गर्मी से बेहाल लोग

अगर इलाहाबाद की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार इलाहाबाद में इतनी गर्मी इससे पहले कभी नहीं पड़ी। मौसम विभाग का कहना है कि साल 2017 अब तक का सबसे गर्म साल साबित हो सकता है।

इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 46. 3 डिग्री रिकार्ड किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री से नीचे नहीं आ सका है। यह लगातार दूसरा दिन है जब इलाहाबाद में तापमान 46 डिग्री के आंकड़े को पार कर चुका है। 










संबंधित समाचार