महराजगंज: BDO लक्ष्मीपुर की बड़ी लापरवाही उजागर, आगनबाड़ी पहुंचने से पहले ही सड़ गये हजारों पैकेट पोषाहार, जानिये हैरान करने वाली रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे खंड विकास अधिकारी की भयंकर लापरवाही उजागर हुई है। नौनिहालों के लिए बनने वाला पोषाहार उत्पादन केंद्र में ही देख-रेख के अभाव में सड़ गया डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Updated : 3 May 2023, 4:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बीडीओ लक्ष्मीपुर की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। नौनिहालों के लिये आगनबाड़ी केंद्र पहुंचने से पहले ही हजारों पैकेट पोषाहार सड़कर नष्ट हो गये। अब सभी जिम्मेदार बगलें झांक रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला विस्तार से।

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनवरी 2023 में उदय प्रेरणा लघु उद्योग की स्थापना लक्ष्मीपुर में की गई। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों का पोषण आहार तैयार किया जा रहा है। आजीविका मिशन अंतर्गत इस संयंत्र में सारी मशीनें ऑटोमैटिक हैं।

करीब 2 करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री की स्थापना की गई है। जिसमें 300 समूहों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस व्यवस्था का संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। 

नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के लिए इस केंद्र पर पोषाहार तैयार किया जाता है, लेकिन ब्लॉक अधिकारी कभी इस केंद्र का निरीक्षण करना उचित नहीं समझते, लिहाजा गैर जिम्मेदाराना तरीके से किए गए देखभाल के फलस्वरुप हजारों पैकेट पोषाहार वितरण के पहले ही एक्सपायर होकर सड़ गया।

ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्यवक मुकेश कुमार मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज को सफाई देते हुए बताया कि 800 से 1000 पैकेट एक्सपायर हुए हैं, जो भंडारण में सबसे नीचे दबे हुए थे। वितरण के लिए भेजते समय महिलाओं ने देखा कि पैकेट एक्सपायर हो चुके है तो उसे निकाल कर बाहर कर दिए। 

इस संदर्भ में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के BDO अमरनाथ पांडे से फोन किया गया तो उनका नंबर नहीं लगा। बड़ा सवाल ये है कि क्या ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने केंद्र के भंडारण व्यवस्था  को लेकर कभी निरीक्षण नहीं किया? जिसके फलस्वरुप हजारों पैकेट पोषाहार सही भंडारण के अभाव मे सड़ गया।

Published : 
  • 3 May 2023, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.