टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी डील, वोडाफोन-आइडिया में विलय

डीएन ब्यूरो

देश के दूरसंचार क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के विलय की औपचारिक घोषणा के बाद स्थिति को स्पष्ट करते हुए वोडाफोन के सीईओ विटोरिया कोलाओ ने कहा कि विलय के बाद बनने वाली नयी कंपनी में वोडाफोन और आइडिया की हिस्सेदारी बराबर-बराबर की होगी।

वोडाफोन आइडिया एक साथ
वोडाफोन आइडिया एक साथ


नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद कंपनियों के बीच ग्राहकों को लुभाने की होड़ चल रही है। इस बीच कुमार मंगलम बिड़ला के स्वामित्व वाली देश की तीसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय का ऐलान कर दिया है। दोनों कंपनियों ने भारत में अपने बिजनेस को साथ लाने का फैसला किया है।

इस मंजूरी के बाद दोनों अब देश में सबसे बड़े टेलीकॉम प्रोवाइडर के तौर पर जाने जाएंगे। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके बोर्ड ने इस विलय-प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इसके तहत वोडाफोन इंडिया और इसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लिमिटेड और आदित्य बिड़ला ग्रुप के आइडिया सेल्युलर का विलय हो जाएगा और नई कंपनी भारती एयरटेल को पछाडक़र देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी।

आइडिया सेल्युलर - वोडाफोन इंडिया के साथ का ऐलान

बताया जा रहा है कि आइडि‍या ने कहा है कि नई कंपनी में वोडाफोन के पास 45 फीसदी हि‍स्‍सेदारी होगी। वहीं, आइडि‍या के पास 26 फीसदी हि‍स्‍सेदारी होगी। आइडि‍या ने यह भी कहा है कि वोडाफोन करीब 4.9 फीसदी हि‍स्‍सेदारी आइडि‍या प्रोमोटर्स को ट्रांसफर करेगी। माना जा रहा है कि यह टेलि‍कॉम इंडस्‍ट्री की सबसे बड़ी डील है। मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी टेलिकॉम सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी, जिसके करीब 38 करोड़ ग्राहक होंगे।

ये हैं समझौते की मुख्य बातें..
1. आइडि‍या प्रोमोटर्स के पास अति‍रि‍क्‍त 9.5 फीसदी हि‍स्‍सेदारी लेने का अधि‍कार है।
2. प्रोमोटर्स 130 रुपए प्रति शेयर के हि‍साब से हि‍स्‍सेदारी ले सकते हैं।
3. चेयरमैन नि‍युक्‍त करने का अधि‍कार केवल आइडि‍या के प्रोमोटर्स के पास है।
4. वोडाफोन के पास नई कंपनी के सीएफओ को नि‍युक्‍त करने का अधि‍कार है।
5. मर्जर हुई कंपनी में वोडाफोन 50 फीसदी हि‍स्‍सेदारी ट्रांसफर करेगी।
6. मर्जर से पहले दोनों कंपनि‍यां स्‍टेंडअलोन टावर्स को बेचेंगी










संबंधित समाचार