तेलंगाना का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2022-23 में 13.14 लाख करोड़ रुपये

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) पिछले वित्त वर्ष में मौजूदा मूल्य पर 13.14 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 16.1 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले अधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घरेलू उत्पाद 2022-23 में 13.14 लाख करोड़ रुपये
घरेलू उत्पाद 2022-23 में 13.14 लाख करोड़ रुपये


हैदराबाद:  तेलंगाना का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) पिछले वित्त वर्ष में मौजूदा मूल्य पर 13.14 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 16.1 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले अधिक है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य सरकार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा मूल्य पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय 3.12 लाख रुपये रही, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 1.72 लाख रुपये है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अनुसार इस मामले में राज्य 2022-23 में तीसरे स्थान पर रहा।

स्थिर मूल्य पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद 7.26 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 160.06 लाख करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End

तेलंगाना अर्थव्यवस्था पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘2014-15 से 2022-23 तक तेलंगाना और भारत के लिए मौजूदा कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय में संचयी आधार पर सालाना वृद्धि दर के आधार पर राज्य में नागरिक औसतन पांच से छह साल में अपनी आय दोगुनी होने की उम्मीद कर सकता है। जबकि पूरे देश में नागरिकों को अपनी आय दोगुनी होने के लिए लगभग आठ साल तक इंतजार करना होगा।’’

राज्य की आर्थिक वृद्धि में प्रमुख रूप से योगदान देने वाले सेवा क्षेत्र में 2022-23 में मौजूदा कीमतों पर जीवीए (सकल मूल्य वर्धन) में 20.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह देश में समग्र वृद्धि 17.3 प्रतिशत से अधिक है।

तेलंगाना में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2022-23 में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) (वर्तमान मूल्य पर) में 15.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई। जबकि औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले, मृतकों में 10 बिहार निवासी

 

 










संबंधित समाचार