

हैदराबाद के तेलंगाना में शनिवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तेलंगाना: हैदराबाद के तेलंगाना में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया जिससे छह मजदूर फंसे होने की आशंका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये घटना डोमलापेंटा के पास श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरंग में कई किलोमीटर अंदर छत का करीब 3 मीटर का हिस्सा धंस गया है। कम से कम 7 मजदूर सुरंग में फंसे बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए अंदर गई है और उसने पुष्टि की है कि मजदूर फंसे हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरीडडी वेंकट रेड्डी ने बताया कि दुर्घटना कांक्रीट सेगमेंट की फिसलन के कारण हुई है, जो सुरंग के 14 वें किलोमीटर इनलेट को कवर करती है।
No related posts found.