तेलंगाना: आवारा कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे बच्चे की सड़क हादसे में मौत

तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में आवारा कुत्तों के झुंड से बचने की कोशिश कर रहे 10 वर्षीय एक बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 8:42 PM IST
google-preferred

वारंगल: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में आवारा कुत्तों के झुंड से बचने की कोशिश कर रहे 10 वर्षीय एक बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को जिले के कमलापुर मंडल के मारीपल्लीगुडेम गांव में हुई। अधिकारियों ने बताया कि छठी कक्षा का छात्र स्कूल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था तभी कुत्तों ने उसका पीछा किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे ने कुत्तों से बचने की कोशिश की और दौड़ना शुरू कर दिया तभी एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है।

 

Published : 

No related posts found.