Hyderabad Rains: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश का भारी कहर जारी, अब तक 14 लोगों की मौत, कई घायल, परीक्षाएं टली

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश ने भारी कहर मचा रखा है। अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

राहत और बचाव कार्यों में जुटी कई टीमें
राहत और बचाव कार्यों में जुटी कई टीमें


हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तेलांगाना में बारिश ने भारी कहर मचा रखा है। अब तक कम से कम 15 लोगों की मौतकी खबर सामने आ चुकी है। अकेले हैदराबाद के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 9 लोगों की मौत बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने के कारण हुई है।

बारिश के कारण कई लोग घायल भी बताये जा रहे है। कई परीक्षाएं टाल दी गयी है। लोग जहां-तहां बारिश में फंसे हुए है। सड़कों पर जबरदस्त जलभराव देखने को मिल रहा है। हैदराबाद के कई निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गये है। राहत औऱ बचाव कार्यों के लिये कई टीमें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें | देश के दो राज्यों में कहर बरपा रही बारिश, 323 ट्रेनें रद्द, 30 से ज्यादा मौत

भारी बारिश के कारण हैदराबाद का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई स्थानों पर लोग भारी पानी में फंसे हुए हैं जबकि कई इलाके पानी मं डूब गये हैं। सड़कों पर भारी जलभराव की वजह से लोग घरों में कैद हैं। शहर की  अट्टापुर मेन रोड, मुशीराबाद, टोली चौकी क्षेत्र और दम्मीगुडा समेत कई इलाके पानी में डूब गए।

यह भी पढ़ें | Rain Crisis: भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य में तेजी, जानें ताजा हाल

बारिश के कहर के कारण यातायात सेवाएं भी ठप हो गई। एसडीआरएफ की टीम समेत लोकल पुलिस और कई संस्थाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। अब तक कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया जा चुका है।

हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और लोग 2 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी। 










संबंधित समाचार