Bihar Election: तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर बोला बड़ा हमला

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर तंज कसा है। तंज कसते हुए उन्होंने पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार पर सवाल खड़ा कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)


पटनाः बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ता चला रहा है। आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर तंज कसा है। 

तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
तेजस्वी यादव ने कहा है की-बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसके एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए हैं। इसलिए कहीं न कहीं ये समझ रहे हैं कि हार निश्चित है।

नीतीश का वार
बता दें की इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा दस लाख सरकारी नौकरी के बयान पर कहा था- वादा तो कर दिया पर इतना पैसा कहां से लाओगे, इसके अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी पर भी आरोप लगाए थे।










संबंधित समाचार