मेले में डांस का विवाद हुआ जानलेवा, मारपीट के बाद क‍िशोर की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के पाली जिले में 15 साल के एक क‍िशोर से कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मारपीट के बाद क‍िशोर की मौत (फाइल)
मारपीट के बाद क‍िशोर की मौत (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में 15 साल के एक क‍िशोर से कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना पाली ज‍िले के बाली थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। उन्होंने बताया कि मृतक करण के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पत्थराव किया और उन्‍हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि आदिवासी इलाके में गणगौर के मेले में डांस को लेकर करण गरासिया (15) का गांव के ही चार युवकों के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने किशोर की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि करण की कल रात मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

देवड़ा ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की हत्या (302) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार