Site icon Hindi Dynamite News

महाशिवरात्रि पर मां के साथ घाट पर नहाने गई किशोरी डूबी, मची चीख पुकार

डलमऊ क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर घाट पर मां के साथ नहाने गई किशोरी गहरे पानी मे डूब गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाशिवरात्रि पर मां के साथ घाट पर नहाने गई किशोरी डूबी, मची चीख पुकार

रायबरेली: जनपद के गदागंज में महा शिवरात्रि के पर्व पर मां के साथ गंगा स्नान करने गई एक किशोरी गहरे जल में जाने की वजह से डूब गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची डलमऊ एवं गदागंज पुलिस  गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर गदागंज थाना क्षेत्र के नवादा पट्टी निवासी राजभान की 13 वर्षीय बेटी प्रिया अपनी मां अनुसूया के साथ धीरनपुर के परशुराम शिव मंदिर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गई हुई थी। बेटी मां के साथ स्नान कर रही थी तभी वह अचानक वह गहरे जल में चली गई और डूब गई।

मां की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। गोताखोरों किशोरी की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची डलमऊ एवं गदागंज पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है।

थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना गदागंज एवं डलमऊ थाना क्षेत्र के बॉर्डर की है। दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है। गोताखोरों को लगा दिया गया है। साथ ही अन्य लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि वह गहरे जल की तरफ स्नान के लिये न जाएं।

Exit mobile version