फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में किशोर पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने लोगों के फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर उनके रिश्तेदारों से पैसे मांगने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा से 15 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा है।

फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट  (फाइल)
फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लोगों के फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर उनके रिश्तेदारों से पैसे मांगने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा से 15 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले साल 22 अप्रैल को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराकर कहा था कि किसी ने उसका व्हाट्सऐप एकाउंट हैक कर लिया है और उसकी पहचान तथा तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसके रिश्तेदारों एवं दोस्तों से पैसों की मांग कर रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, किशोर ने शिकायतकर्ता के संबंधियों से कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए पैसों की जरूरत है और दो दिन में रकम वापस कर देगा।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के एक रिश्तेदार ने किशोर के खाते में 80 हजार रुपये स्थानांतरित कर दिए।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मथुरा में छापेमारी की और बुधवार को किशोर को पकड़ लिया। उनके मुताबिक, जुर्म को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया मंचों से जानकारी हासिल की थी।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर लेकर फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाता था।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आठ लाख रुपये से अधिक के पैसे के लेन-देन का पता लगाया है।










संबंधित समाचार