AUSvIND: टीम इंडिया के प्लेइंग XI का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI की घोषणा हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीम इंडिया
टीम इंडिया


मेलबर्नः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

इस मैच से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे। रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है इस टेस्ट में। वहीं अजिंक्य रहाणे कप्तान के रूप में मौजूद रहेंगे। कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं और ऐसे में उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ही कप्तानी करेंगे।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी


ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू)

यह भी पढ़ें | IND Vs AUS: भारत ने 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, अश्विन ने रचा ये इतिहास










संबंधित समाचार