AUSvIND: टीम इंडिया के प्लेइंग XI का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI की घोषणा हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 December 2020, 12:45 PM IST
google-preferred

मेलबर्नः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

इस मैच से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलेंगे। रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है इस टेस्ट में। वहीं अजिंक्य रहाणे कप्तान के रूप में मौजूद रहेंगे। कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं और ऐसे में उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ही कप्तानी करेंगे।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू)

Published : 
  • 25 December 2020, 12:45 PM IST

Advertisement
Advertisement