IND v/s SA Test: टीम इंडिया ने दी दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त, टेस्ट में मिली लगातार 5वीं जीत, अब इतिहास रचने का लक्ष्य
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसी के घर में टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है। यह टीम इंडिया की लगातार पांचवीं जीत है। इसके साथ ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है। साउथ अफ्रीका को उसके ही घर में हराकर भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। अब टीम इंडिया का लक्ष्य अगला टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगा।
यह भी पढ़ें |
Test Cricket: ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से बाहर, भरत लेंगे उनकी जगह
सेंचुरियन टेस्ट में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झपटे, जबकि मो. सिराज तथा आर. अश्विन को 2-2 विकेट मिले। भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल इस सेंचुरियन टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे।
यह भी पढ़ें |
सूर्येकुमार के शतक और कुलदीप की फिरकी ने दिलाई भारत को शानदार जीत, श्रृंखला 1 . 1 से बराबर
टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं सफलता है।