बिहार सरकार के खिलाफ खड़े हुए शिक्षक, काली पट्टी और बैज लगाकर मनाया काला दिवस, जानिये पूरा अपडेट

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के हाल के फैसलों के विरोध में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी और बैज लगाकर काम किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 September 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के हाल के फैसलों के विरोध में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर काली पट्टी और बैज लगाकर काम किया।

टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘लगभग 15 शिक्षक संघों ने सर्वसम्मति से विभाग के हालिया फैसलों का विरोध करने का फैसला किया। राज्य के 75309 सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप मंगलवार को काली पट्टी पहनी।’’

हालांकि उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने आज अपने-अपने स्कूलों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया।

राजू ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि राज्य में कई सरकारी शिक्षकों के खिलाफ शुरू की गई निलंबन सहित सभी विभागीय कार्रवाई को सरकार तत्काल वापस ले ।’’

उन्होंने कहा कि विभाग ने उन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जिन्होंने हाल के फैसलों के खिलाफ आवाज उठाई थी जिनमें आने वाले त्योहारी सीज़न में छुट्टियों की संख्या कम करने के विवादास्पद आदेश भी शामिल थे।

राजू ने कहा, ‘‘हम पिछले कई वर्षों से काम कर रहे सभी संविदा शिक्षकों के लिए सरकारी कर्मचारी का दर्जा चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी मांग करते हैं कि विभाग स्कूल शिक्षकों को चुनाव संबंधी कार्यों एवं अन्य सरकारी गतिविधियों में शामिल करना तुरंत बंद करे । शिक्षक पहले से ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में न लगाये जाने का अनुरोध करते रहे हैं । हमारे दबाव के कारण आगामी त्योहारी सीज़न के दौरान छुट्टियों की संख्या कम करने के विवादास्पद आदेश को वापस लेने का विभाग का निर्णय हमारी आंशिक जीत है। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी सभी मांगें स्वीकार नहीं कर ली जातीं।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षक नौ सितंबर को पूरे बिहार में प्रखंड कार्यालयों के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन करेंगे ।

शिक्षा विभाग ने सोमवार को छुट्टियों की संख्या कम करने का विवादित आदेश वापस ले लिया था। पिछले मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एक संशोधित अवकाश कैलेंडर जारी किया था जिसमें सितंबर और दिसंबर के बीच त्योहार की छुट्टियों को 23 से घटाकर 11 कर दिया गया था।

शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम को जारी एक परिपत्र में कहा था कि विभाग संशोधित अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करता है और अवकाश से संबंधित पुराना कैलेंडर प्रभावी रहेगा।

Published : 
  • 5 September 2023, 7:06 PM IST

Related News

No related posts found.