Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इस बार सम्मानित होंगे देश के 46 अध्यापक, जानिये कैसे चुने जाते हैं बेस्ट टीचर्स

डीएन ब्यूरो

शिक्षक दिवस के मौके पर इस बार देश के 46 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये कैसे टीचर्स इस अवार्ड के लिए अप्लाई करते हैं।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस


नई दिल्ली: पूरे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णनन बेहतरीन शिक्षकों में से एक माने जाते हैं, यही वजह है कि उनकी जयंती पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है।

शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले सभी शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी।

क्या होता है एनटीए

नेशनल टीचर्स अवार्ड उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करते हैं। अपने क्षेत्र में व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जो शिक्षक काम करते हैं, उन्हें एनटीए अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

अवार्ड के साथ मिलती हैं ये चीजें

यह भी पढ़ें | Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर जानिये डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की रोचक बातें, पिता बनाना चाहते थे पुजारी

शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। सम्मान के दौरान शिक्षकों को अवार्ड दिया जाता है। साथ ही सम्मान सर्टिफिकेट, 50 हजार राशी और सिल्वर मेडल दिया जाता है।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

अगर किसी शिक्षक को नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए शिक्षकों को अपने काम को दिखाते हुए शिक्षा मंत्रालय की NTA के लिए जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के शिक्षक अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे होता है सेलेक्शन

आवेदन आए हुए शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट करके चुना जाता है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार शिक्षकों को चुनने के लिए तीन चरण की प्रक्रिया होती है। इसके अंतर्गत शिक्षक ने समाज सुधार के लिए क्या-क्या किया, कितनी छुट्टियां लीं, पांच साल में कितना काम पब्लिश हुआ, छात्रों को पढ़ाने के लिए कितने इनोवेटिव आइडियाज इजात किए। इसी तरह कई पैमानों को ध्यान में रखते हुए योग्य शिक्षकों का चयन कठोर और पारदर्शी तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। चयन प्रक्रिया डिस्ट्रिक लेवल, स्टेट लेवल और आर्गेनाइजेशन लेवल पर होती है।

यह भी पढ़ें | Teacher’s Day 2022: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर इस तरह प्रचलन में आया शिक्षक दिवस, जानिये दिलचस्प बातें

ये है शिक्षकों की एलिजिबिलिटी

यह अवार्ड प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल में पढ़ाने वाले टीचर्स और हेड टीचर्स के लिए होता है। इसके अलावा प्रदेश द्वारा संचालित स्कूलों, CBSE व CISCE से एफिलिएटेड स्कूल या फिर नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक भी अप्लाई कर सकते हैं। बशर्ते टीचर्स स्कूल के बाहर प्राइवेट ट्यूशन न लेते हों। यह अवार्ड अस्थायी शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए नहीं है।

इसलिए दिया जाता है अवार्ड

शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य देश के बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को सेलिब्रेट करना है। साथ ही उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जो अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से अपने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने का कार्य करते हैं।










संबंधित समाचार