महराजगंज: बीएसए के लगातार निरीक्षण से भी नहीं सुधर रहे अध्यापक, आधा दर्जन शिक्षक स्कूल छोड़कर लापता, जानिये पूरा अपडेट

बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगातार विद्यालयों के जांच के बाद भी महराजगंज जनपद के शिक्षक सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2023, 7:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी के खौफ़ से शिक्षक सकते में हैं। लगातार निरीक्षण के बावजूद भी शिक्षकों का विद्यालय छोड़कर लापता होने का सिलसिला जारी है। यह उनका भय है या अनुशासनहीनता, ये शिक्षक ही बता सकते हैं।स्कूल से नदारज शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार को फिर बीएसए की जांच में आधा दर्जन शिक्षक लापता रहे। बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सहाबाद, बहदुरी बाजार, गुरचिहा, लौकहा, डगहीं और शीतलापुर के शिक्षक अनुपस्थित पाये गए।

इन विद्यालयों के शिक्षक चंद्र प्रकाश, साधना गुप्ता, अभिषेश कुमार सिंह, साधना सिंह, रुद्रमती द्विवेदी, अनीता उपाध्याय और रोहिणी द्विवेदी के खिलाफ कार्यवाही का आदेश देते हुए सख्त हिदायत दिये गये हैं।

No related posts found.